बागेश्वर में मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनिश्चिततकालीन धरना

खबर शेयर करें -


पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से कांग्रेस व आनुसांगिक संगठन आक्रोशित
बीडी पांडेय कैंपस में एबीवीपी व एनएसयूआई की भिड़ंत का प्रकरण

बागेश्वर: बीडी पांडेय कैम्पस में एवीबीपी व एनएसयूआई के बीच मारपीट व विवाद प्रकरण में पुलिस द्वारा एनएसयूआई समर्थित छात्रों पर मुकदमे दर्ज करने आक्रोशित कांग्रेस एवं उसके आनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनिश्चिततकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने एनएसयूआई छात्र नेताओं की तहरीर पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। धरने से पहले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल प्रदर्शन भी किया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों बीडी पाण्डेय कैंपस बागेश्वर के बीएड संकाय में बिना कैम्पस निदेशक की अनुमति के ही गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित करने का एनएसयूआई ने विरोध जताया था। यही से विवाद जन्मा और एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। कुछ लोग चोटिल भी हुए। दोनों पक्षों ने एक—दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एनएसयूआई समर्थित छात्र नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। यह आरोप भी लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। जिसके विरोध में उन्हें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी है।
आज कांग्रेस के जिला महामंत्री और बागेश्वर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कवि जोशी ने एसपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सहित अन्य छात्र नेताओं पर सत्ता पक्ष के दबाव में जबरन दर्ज मुकदमे लगाए गए। जिन्हें तत्काल निरस्त करते हुए एनएसयूआई की तहरीर पर नामजद एवीबीपी समर्थक छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की मांग की। इससे पूर्व कांग्रेस, एनएसयूआई व अन्य संगठनों ने गांधी पार्क से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जुलूस निकाला। जैसे ही जुलूस पुलिस कार्यालय पर पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। गुस्साए कांग्रेसजनों के पुलिस गेट के बाहर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, लोकमणि पाठक, राजेन्द्र सिंह टंगड़िया, गोपा धपोला, सुनील भंडारी, विनोद पाठक, गोविंद सिंह बिष्ट, गीता रावल, बबलू नेगी, गोकुल परिहार, वंदना ऐठानी, पुष्पा आर्य, भूपेश ऐठानी, हरगोविंद जोशी, रमेश हरड़िया, एनएसयूआई से जुड़े छात्र मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक हुई 26 लोगों की शिनाख्त, देखे लिस्ट

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999