Paralympics 2024 में भारत के नाम पहला गोल्ड मेडल, Avani Lekhara ने शूटिंग में अपना रिकॉर्ड तोड़ दर्ज की एतिहासिक जीत

खबर शेयर करें -


भारत को पैरालंपिक्स (Paralympics 2024) में अपना पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल राउंड में 249.7 का स्कोर कर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अवनी ने ना सिर्फ गोल्ड जीता बल्कि नया पैरालंपिक रिकॉर्ड दर्ज कर इस जीत को एतिहासिक बना दिया। इसके अलावा इसी इवेंट में मोना अगरवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें -  मेरी ही मां उजाड़ गई मेरा घर’ उन्होंने ने ही… बेटी ने अपनी मां पर आरोप लगाते हुए मांगा इंसाफ

Paralympics 2024 में अवनी लेखरा को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में साउथ कोरिया की युनरी ली ने कड़ी टक्कर दी। दोनों के बीच आखिरी शॉट तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारत की अवनी ने आखिरी शॉट में 10.5 का स्कोर किया। तो वहीं कोरियाई शूटर का आखिरी शॉट मिस हो गया और वो केवल 6.8 का स्कोर ही कर पाईं। जिससे अवनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें -  पहली बार जनरल सीट पर SC कैटेगरी, जानिए दिल्ली की चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशी के नाम

अवनी लेखरा ने दर्ज किया नया पैरालंपिक रिकॉर्ड
बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक्स में भी अवनी ने 249.6 का स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस स्कोर से उन्होंने न्यू पैरालंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया था। ऐसे में इस बार पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने 249.7 का स्कोर कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। जीत के साथ उनके नाम नया पैरालंपिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें -  दुखद खबर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई दो युवकों की दर्दनाक मौत

इसके साथ ही अवनी पहली भारतीय शूटर बन गई है जिन्होंने लगातार दो पैरालंपिक इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनसे पहले शूटिंग में ये कारनामा किसी ने भी नहीं किया है। बता दें कि अवनी 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में भी भारत की तरफ से प्रतिभाग कर रही है। ऐसे में इस प्रतियोगिता में भी वो मेडल की प्रवल दावेदार मानी जा रही है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999