भटकते हुए सहेली से मिलने भारत आई पाकिस्तान की युवती

खबर शेयर करें -

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक नाबालिक युवती अपनी सहेली से मिलने की चाह में भारत आई थी जिसका समान चोरी होने के बाद वह भटकते हुए पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून फिर उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंची है जहां जांच एजेंसी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं ।

आपको बता दें पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक नाबालिग युवती देहरादून रेलवे स्टेशन में मुरादाबाद के एक समाज सेवी को भटकती मिली जिससे समाजसेवी द्वारा पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि रास्ते में उसका सामान चोरी हो गया जिसमे उसके मोबाइल व समान सहित उसकी सहेली का एड्रेस भी था सामान चोरी होने के बाद वह मुंबई से भटक कर देहरादून पहुंच गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पिकअप और कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार युवक युवती गंभीर रूप से घायल……

मुरादाबाद के समाजसेवी निखिल शर्मा उसको परेशान व दुखी देखकर एवम उसकी गाथा सुनने के बाद देहरादून से उसे काठगोदाम एक्सप्रेस से मुरादाबाद ले आए जहां उन्होंने लड़की की मदद करने के लिए उसे मुरादाबाद चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करना चाहा पर चाइल्ड लाइन ने लड़की को लेने से मना कर दिया जिसके बाद निखिल द्वारा उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

यूपी मुरादाबाद के थाना कटघर निवासी समाजसेवी निखिल शर्मा ने बताया है कि वह शिमला से लौट रहे थे कि देहरादून में उन्हें परेशान हालत में एक लड़की दिखाई दी जिसकी परेशानी समझ कर मदद करने के लिहाज से उससे बात की तो उसने खुद को पाकिस्तान के कराची के कलीमाबाद इलाके की निवासी बताते हुए अपनी आपबीती सुनाई,लड़की ने बताया वह इंडिया में अपनी दिल्ली निवासी सहेली से मिलने आई थी लेकिन इस बीच उसका सामान चोरी हो गया। चोरी गए समान में ही उसका मोबाइल फोन तथा सहेली का पता भी था।

यह भी पढ़ें -  यहां 12 अभिभावकों पर हुआ केस, फर्जी आय प्रमाणपत्र लगाने पर हुई कार्रवाई

लड़की ने बताया कि उसे दिल्ली निवासी अपनी सहेली के पास जाना था, लेकिन वह भटक कर देहरादून पहुंच गई। फिलहाल भटक रही लड़की को चाइल्ड लाइन से कोई मदद न मिलने पर जीआरपी के सुपुर्द किया गया है जहां जीआरपी अब उससे पूछताछ करने के साथ साथ नाबालिग लड़की के पाकिस्तानी मूल की होने की वजह से खुफिया एजेंसियों को भी जीआरपी द्वारा सूचना दे गई जिसके बाद अब खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच कर नाबालिक लड़की और उसे लाने वाले समाजसेवी से पूछताछ में जुटे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999