हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी की नंधौर रेंज में अभिनव जागरूकता कार्यक्रम ‘‘गरूड अभियान‘‘ की शुरूआत की गयी।

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी वन प्रभाग की नंधौर रेंज में श्री बाबूलाल, प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवं श्रीमती ममता चंद, उपप्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी के निर्देशन में श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी, नंधौर रेंज, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा रेंज परिसर स्थित स्वागत कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गरूड अभियान की शुरूआत की गयी। श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी नंधौर रेंज द्वारा बताया गया कि गरूड अभियान के तहत बेहतर एवं प्रभावी जनसहभागिता तथा जन समन्वय एवं सम्पर्क स्थापित करने हेतु स्थानीय जनसमुदाय/नेचर गाइडो/स्वंय सहायता समूहो/विधार्थीयो इत्यादि को विभिन्न सतत वन प्रबन्धन संबंधी मुद्दो जैसे- मानव वन्यजीव संघर्ष, वनाग्नि के मानवीय एवं प्राकृृतिक कारण, पर्यावरणीय एवं सामाजिक प्रभाव व रोकथाम, सतत ईको टूरिज्म, प्लास्टिक मुक्त वनक्षेत्र, प्लास्टिक के पर्यावरण पर प्रभाव तथा विभिन्न वन अधिनियमों की सामान्य जानकारी के बारे में जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां घर में घुसकर नाबालिक तमंचे की नोक पर उठाकर ले गया,किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

गरूड अभियान में वन अपराधों पर और अधिक नियत्रण एवं रोकथाम हेतु बेहतर सूचना तंत्र का विकास एवं नवीन तकनीकी उपकरणों के उपयोग के संबंध में फील्ड कार्मिको को जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। विभिन्न विधालयों में विधार्थीयों को वनाग्नि के विषय पर जागरूक करने हेतू निबन्ध/चित्रकला/स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि गरूड अभियान के तहत बेहतर एवं प्रभावी जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये रेंज स्तर पर ‘‘गरूड‘‘(Garuda) नाम से व्हाटसप ग्रुप संचालित किया गया है जिसमें स्थानीय क्षेत्रवासी/जनप्रतिनिधि/विधार्थी/स्वंय सहायता समूह/प्रकृति प्रेमी इत्यादि सम्मलित होकर सतत वन प्रबन्धन से सम्बन्धित अपने विचारो, अनुभवों, जानकारी, एवं सुझावों, इत्यादि का आदान-प्रदान कर सकते है।

यह भी पढ़ें -  सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों से वॉकी-टॉकी से हुई बात, मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण…

कार्यक्रम में उपस्थित श्री हरेन्द्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष, थाना चोरगलिया द्वारा नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के अनुपालन के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही एस0एस0बी0 सितारगंज के निरीक्षक, श्री जोशी जी द्वारा भी वन एवं पर्यावरण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित श्री नन्दन सिंह बोरा, ग्राम प्रधान आम खेड़ा, नेचर गाईड श्री रक्षित चौंसाली एवं श्री दीपक चौंसाली, श्री आनन्द सिहं, श्री विनोद चौसाली द्वारा भी ईको टूरिज्म एवं वन्यजीव संरक्षण के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें -  घर से गायब हुआ पार्षद का बेटा यहां मिला

कार्यक्रम में श्री पनीराम, उपराजिक, श्री राजेन्द्र प्रसाद जोशी, श्री सुरेश सिह मेहरा, श्री प्रकाश राणा, श्रीमती ज्योति, सुश्री ललिता आर्या, सुश्री कविता आर्या, श्री कुॅवर सिंह गौनिया, वन रक्षक, श्री मुकेश परगांई, व अन्य नेचर गाईड एवं महाशीर स्वंय सहायता समूह की सदस्यगण इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999