टनकपुर। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनन्द भरणे द्वारा जनपद चम्पावत भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में कोतवाली टनकपुर चम्पावत में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्णागिरि मेला समिति/व्यापार मण्डल/होटल एसोशिएशन के पदाधिकारी, सम्भ्रान्त व्यक्ति आदि मौजूद रहे।
उक्त चौपाल के दौरान उपस्थित सदस्यों/आम जनता द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय के समक्ष विभिन्न समस्याएं/सुझाव रखे गए। जिनमें मुख्यत: भैरव मन्दिर चौकी को स्थाई करने व पूर्णागिरी मेले के दौरान जाम की स्थिति से निपटने हेतु उचित प्लान बनाने व चम्पावत को नशा मुक्त बनाये जाने सम्बन्धी सुझाव/शिकायतें रखी गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त शिकायत/समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया तथा जनता को उचित कार्यावाही का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भैरव मन्दिर चौकी को स्थाई व यातायात व्यवस्था हेतु आधुनिकीकरण चालान युक्त मशीनों से लैस इंटरसेप्टर वाहन को माह मे 20 दिवस टनकपुर/बनबसा, 10 दिवस चम्पावत व लोहाघाट में पूर्णागिरि मेला के दौरान इंटरसेप्टर वाहन टनकपुर मे रहेगी। नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु ANTF टीम का गठन कर छापेमारी की कारवाही और बेहतर पुलिस व्यवस्था के साथ पूर्णागिरि मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के सम्बंध में आश्वस्त करने के साथ ही गणमान्य व्यक्तियों से भविष्य में भी पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई।