त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करने को किया प्रेरित

Ad
खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.अनीता सिंह के निर्देशन में स्वीप जिला निर्वाचन कैम्पस एम्बेसडर डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. मंजू जोशी और डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग और स्वीप जिला निर्वाचन नैनीताल के तत्वावधान में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2025 के चुनावों में युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों में प्रथम बार पंचायत चुनावों में निर्वाचन करने के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। प्राचार्य और कैम्पस एम्बेसडरों ने महाविद्यालय के कार्मिकों और विद्यार्थियों को दो चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अपने-अपने विकासखंडों में 24 जुलाई और 28 जुलाई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. प्रदीप मंडल, दिनेश जोशी, नारायण दत्त परगाई, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. तारा भट्ट, डॉ. भगवती देवी, डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. संजय काण्डपाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. पूनम मियान, डॉ. सरोज पंत, डॉ. मनोज पंत, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. अजीत कुमार सैनी, लक्ष्मी फर्त्याल, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, मुन्नी जोशी आदि प्राध्यापक, कर्मचारी, नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं और निवर्तमान छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैम्पस एम्बेसडरों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999