आज पुरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं, जबकि मजदुर किसान आज भी अपनी जीविका सम्मान जनक वेतन पाने के लिए, रोजगार के लिए, और कोर्ट के आदेशों के बाद भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा हैं।
आज दिनांक 17/08/22 को भगवती प्रोडक्टस लिमिटेड में जारी गैरकानूनी छटनी, लेआफ के खिलाफ श्रम भवन रुद्रपुर में अपने अधिकारों के लिए, कोर्ट के आदेशों के परिपालन करने की मांग को लेकर श्रमिक का धरना आज 24 वे दिन भी जारी रहा, ज्ञात हो कि विगत 44 माह से श्रमिक संघर्षरत व धरनारत हैं ।
श्रम भवन में रास्ते की दोनों ओर से लगाई गई तार बाड़़, तार बाड़़ के बाद भी श्रमिकों का धरना जारी ।
आज समर्थन में इंटरार्क मजदुर संगठन पंतनगर और किच्छा के साथी लक्ष्मण सिंह, बिरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, हितेश कुमार, पान मोहम्मद, श्रीराम यादव, व अन्य श्रमिक साथीयों में ठाकुर सिंह, नंदन सिंह,लोकेश पाठक, दीपक सनवाल,सूरज बोरा, मनोज खन्नी, आदि श्रमिक साथी सामिल रहें ।
ज्ञात हो इंटरार्क मजदुर संगठन के श्रमिक साथी विगत चार वर्षो से अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं और विगत एक साल से कंपनी गेट पंतनगर और किच्छा में गतिमान हैं और श्रमिक लगातार अपने मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ।