अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश- 10 लग्जरी कारें बरामद

खबर शेयर करें -

नोएडा। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गुरुवार को लॉजिक्स मॉल के पास से गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की 10 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। ऑन डिमांड कार चोरी करना वाला यह गिरोह नेपाल सहित अन्य जगहों पर चोरी की इन कारों को बेचता था।

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर लॉजिक्स मॉल के पास लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सेक्टर-24, 58 पुलिस और एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  खटीमा वन विभाग में कार्यरत वन दारोगा का शव उनके आवासीय कमरे में मिलने से मचा हड़कंप।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना मुरादनगर के गांव सरना निवासी हारुन सैफी, मेरठ के घोसीपुरा गांव निवासी गुलफाम उर्फ कटोरा, बुलंदशहर के गांव भमरा निवासी साजिद, सैठा गांव के यूसुफ और गाजियाबाद के गांव जलालपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। सरगना पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह ‘कबूतर’ के गुर्गे हैं।

यह भी पढ़ें -  देश में हर नब्बे मिनट में दहेज के कारण एक युवती गंवा देती है अपनी जान

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 10 लग्जरी कारें बरामद की हैं। इनमें दो फॉर्च्यूनर, एक इनोवा, एक स्कॉर्पियो, एक वरना, एक स्विफ्ट, एक सेंट्रो, एक ऑल्टो, एक बुलेरो और एसेंट कार शामिल है। इसके अलावा आरोपियों से स्कैनर प्रिंटर, स्कैनर पैड, वेल्डिंग मशीन, एक टूल किट व बॉक्स, पेचकश, वायरिंग चेक करने का मीटर, एक गिलेंडर, पेच खोलने की मशीन, नंबर लगाने की मशीन, बोल्ट खोलने की चाबियां, कई जोड़ी गाड़ियों की नंबर प्लेट, गाड़ियों की चाबी की चिप और 42 आधी बनी चाबियां सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999