यहां चलती बाइक से युवक को उठा ले गया बाघ , सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामले में यहां अल्मोड़ा से लौट रहे बाइक सवार दो युवको पर नेशनल हाईवे कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के मोहान में बाघ ने अचानक हमला कर दिया जिसके उपरांत पिछली सीट पर बैठे युवक को बाघ घसीटकर जंगल की ओर ले गया सूचना मिलते ही वन विभाग रामनगर डिवीजन और कॉर्बेट प्रशासन की टीमो द्वारा युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट जी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी द्वारा बुधवार को हल्दूचौड़ में निर्माणाधीन 30 बेड के चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

प्राप्त समाचार के अनुसार अमरोहा निवासी अनस और अफसारुल अल्मोड़ा घूमने आए थे वहां से वापसी में जब यह मोहान से थोड़ा आगे की ओर आये तो अचानक बाघ ने हमला कर दिया बताया जा रहा है बाइक को अनस चला रहा था और बाघ बाइक के पीछे बैठे युवक अफसारुल को उठाकर ले गया।


चलती बाइक से बाघ के युवक को उठाकर जंगल में ले जाने की घटना से वन महकमे में हडकंप मच गया। आनन-फानन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क और रामनगर वन प्रभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। देर रात तक सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999