पहाड़ों में रहना दुश्वार हो गया है रोज कहीं न कहीं गुलदार या बाघ का आतंक होने की वजह से लोग अपने जान जोखिम में डालकर जी रहे हैं

खबर शेयर करें -

पहाड़ों के साथ यह कैसा अन्याय कर रही है भाजपा जी डबल इंजन सरकार .उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव आनंद महरा ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप.
एक तरफ भाजपा की डबल इंजन सरकार पहाड़ों से पलायन रोकने की बात लगातार करते आ रही है लेकिन जिस तरीके से पहाड़ों के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि सरकार पहाड़ों से प्लान कम नहीं करना चाहती है पहाड़ों को ही खत्म कर देना चाहती है आए दिन पहाड़ों से हर गांव से खबर आ रही है कि छोटे-छोटे बच्चों को बाग़ अपना निवाला बना रहा है.

यह भी पढ़ें -  कांवड़ मार्ग की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाना अनिवार्य, योगी ने दिया ये आदेश


गंगोलीहाट किए जाखनी उपरेती गांव में भगवान सिंह मेहरा के 4 वर्षीय पुत्र यश मेहरा को घर के अंदर से बाघ उठाकर ले गया जिसकी आज शाम मृत्यु हो गई आज से 10 दिन पहले कमल सिंह भंडारी जी की 7 वर्षीय पुत्री को घर के आंगन से बाघ उठाकर ले गया जिसमें उसकी जान बच गई लेकिन काफी चोटिल हुई जब ग्रामीणों ने हंगामा किया तब जाकर वन विभाग जागा और ठीक उसी प्रकार कल बुधवार को एक मामला फिर सामने आया जिसमें भगवान सिंह मेहरा जी के 4 वर्षीय पुत्र यस मेहरा को बाघ उठाकर ले गया आज हल्द्वानी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया यह वन विभाग की लापरवाही तो है ही साथ ही डबल इंजन सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की भी पोल खुलती नजर आ रही है जिसमें उस बच्चे को तत्काल गंगोलीहाट अस्पताल तो पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए उस कारणों से पिथौरागढ़ रेफर किया गया पिथौरागढ़ से हल्द्वानी रेफर किया गया आखिर पहाड़ से गांव का व्यक्ति पलायन ना करें तो क्यों ना करें उसे अस्पतालों के नाम पर रेफर किया गया विद्यालयों के नाम पर रेफर किया कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं पहाड़ में पहाड़ियों के लिए.आखिरकार पहाड़ का मूल निवासी कब तक अन्याय सहन करेगा ना सरकार सुविधाएं दे रही है ना उचित मुआवजा दे रही है ना रोजगार दे पा रही है मेरी सरकार से गुहार भी है गंगोलीहाट ग्राम जाखनी उप्रेती निवासी कमल मेहरा ने सरकार की गलतियों के कारण अपना 4 वर्ष पुत्र खोया है इसे उचित मुआवजा भी दिया जाए एवं परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए साथ ही कमल सिंह भंडारी जी की 7 वर्षीय पुत्री जो चोटिल हुई थी बाघ के हमले से उसे भी उचित मुआवजा दिया जाए .

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999