यहां निकली है भर्ती , B.Tech और ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Ad
खबर शेयर करें -

बीटेक और आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार के अवसर।
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज सिडकुल में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर के छात्रों के लिए जॉब का सुनहरा अवसर है। बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर के 2021-22 में पास आउट फ्रेशर छात्रों को सिडकुल की एक कंपनी द्वारा जॉब ऑफर किया गया है। जो भी बीटेक छात्र इस जॉब को पाना चाहते हैं नीचे दिए ट्रस्ट व नंबरों पर संपर्क कर इस जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।

Urgent requirement for B. Tech Mechanical fresher (2021, 2022 -Pass out), (2023- Pursuing) for manufacturing industry.

यह भी पढ़ें -  मामूली कहासुनी.कर दी हथौड़ी से मारपीट.मौत ना होने पर पत्नी को जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौत की नींद।।

Location- Sitarganj, Uttarakhand
Designation- Production Supervisor/Engineer
Department- Production
Edu- B. Tech mechanical


Sitarganj Sidcul , Uttrakhand .
Interview 10 to 12 April, 2023

Contact number- 7895010061

आईटीआई पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर

उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर सिडकुल एरिया में स्थित नील मेटल प्रोडक्ट्स लि0 कंपनी में आईटीआई पास युवाओं को अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। कम्पनी द्वारा फिटर, वेल्डर, टेक्नीशियन आदि ट्रेड मे अप्रेंटिस के लिए आईटीआई पास युवाओं को साक्षात्कार हेतु अवसर प्रदान करने के लिए 7 अप्रैल से 4 अप्रैल तक कंपनी में इंटरव्यू रखे हैं। जिसमें साक्षात्कार में शामिल होने वाले युवा कंपनी के विभिन्न ट्रेडों पर अपरेंटिस कर सकते हैं। आईटीआई पास युवा जो अपरेंटिस के इच्छुक हैं, वह नीचे दिए पते व नंबर पर संपर्क कर अप्रेंटिस के लिए कंपनी द्वारा तय की गई तिथि पर साक्षात्कार हेतु पंतनगर उक्त कंपनी के ऑफिस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पूरी जानकारी हेतु नीचे दिए गए कंपनी के पते ,नियम शर्ते देख संपर्क सूत्रों पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें -  मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 12 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।


आवश्यक सूचना

सभी ITI पास छात्रों को सूचित किया जाता है कि हमारी कंपनी मे फिटर, वेल्डर, टेक्नीशियन आदि ट्रेड मे अप्रेंटिस करने के लिये इक्षुक अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। अतः दिनाँक 07/04/2023 से दिनाँक 12/04/2023 तक साक्षात्कार हेतु प्रातः 08:30 बजे कंपनी परिसर मे उपस्थित हों। अपने साथ 2 फोटो, हाईस्कूल अंकपत्र, ITI अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड लेकर अवश्य आयें।
Age Limit – 18-25yrs
Stipend Rs. 10700/- month

यह भी पढ़ें -  तीरथ देंगे इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात


खाना फ्री

पता – नील मेटल प्रोडक्ट्स लि 0
प्लॉट न 0 – 4, सेक्टर 10, आई . आई. ई ., सिडकुल, पन्तनगर, उत्तराखंड
अधिक जानकारी के लिये निम्नलिखित नम्बरों पर संपर्क करें –
मोबाइल न . – 8439572661, 9760096637, 9760027369

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ रोजगार सूचनाओं को बेरोजगार युवाओं तक पहुंचाना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999