यहां अचानक चलते ट्रक में लगी भीषण आग! सामान जलकर स्वाहा

Ad
खबर शेयर करें -

राज्य के उधम सिंह नगर जिले के पन्तनगर थाना क्षेत्र के नगला चौराहे के पास चलते ट्रक में आज सुबह अचानक आग लग गई। ट्रक में लगी आग को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पन्तनगर थाना पुलिस एंव फायरब्रिगेड को सूचना दी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया पर तब तक ट्रक आधा जल चुका था।

यह भी पढ़ें -  हाई स्कूल पास के लिए BSF, CRPF, SSB और आईटीबीपी में नौकरी का मौका! 75814 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

साथ ही उसमें रखा घरेलु सामान भी पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीएम ट्रक संख्या आर जे 02GC -0904 राजस्थान के अलवर से पूर्व सैनिक निखिल सिंह का घरेलू सामन लादकर हल्द्वानी की ओर जा रहा था।

तभी आज सुबह तकरीबन 9 बजे पन्तनगर थाना क्षेत्र के नगला चौराहे के पास चलते ट्रक से धुआं निकलने लगा जैसे ही ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया तो उसमें आग कि भीषण लपटें निकलने लगी वही आग को देख ट्रक चालक फारूख खान एंव स्थानीय लोगों ने पन्तनगर थाना पुलिस एंव फायर ब्रिगेड को सूचना दी जब तक दमकल पहुंचती तब तक ट्रक में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया और आग की लपटें तेज हो गई।वही जब कही फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर आग पर काबू हो सका लेकिन तब तक ट्रक के अंदर रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। इधर पूर्व सैनिक निखिल सिंह का कहना है कि इस आगजनी से उसका लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है वही ट्रक भी आधा जलकर खाक हो है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999