जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के द्वितीय दिवस शगुन गायत्री एकैडमी पीलीकोठी में बेडमिन्टन बालिका अण्डर-14 में जानिए किसे क्या मिला स्थान

खबर शेयर करें -

जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के द्वितीय दिवस शगुन गायत्री एकैडमी पीलीकोठी में बेडमिन्टन बालिका अण्डर-14 में लावण्या कार्की (हल्द्वानी ब्लॉक) प्रथम, यशस्वीम लटवाल (रामनगर) द्वितीय व नुपुर रौतेला (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में बेडमिन्टन बालक वर्ग में देव कार्की (हल्द्वानी) प्रथम, कृष्णा अरोडा (हल्द्वानी) द्वितीय व गौरव बेलवाल (बेतालघाट) तृतीय स्थान पर रहे। बेडमिन्टन युगल बालक वर्ग में आदत्य नेगी- रितिक गोस्वामी (रामनगर) प्रथम, सौरभ यादव-शुभादित्य (हल्द्वानी) द्वितीय व गुरूसेवक सिंह-गुरूचरण सिंह (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रहे।


एफटीआई में आयोजित अण्डर-14 बालक वर्ग में 100 मी दौड में अंकित रावत (रामनगर ब्लाक) प्रथम, कुणाल शर्मा (हल्द्वानी) द्वितीय व करन कुमार (भीमताल) तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 400 मी. दौड में दीपांशु पलडिया (हल्द्वानी) प्रथम, नीरज सिंह (रामनगर) द्वितीय व प्रियांशु नेगी (रामगढ) तृतीय , 800 मी. दौड में सागर राम (हल्द्वानी) प्रथम, नीरज सिंह (रामनगर) द्वितीय व समीर बिष्ट (भीमताल) तृतीय तथा 1500 मी. दौड में सागर राम(हल्द्वानी) प्रथम, जतिन रावत (रामनगर) द्वितीय व लक्की नेगी (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेक में आयुष (कोटाबाग) प्रथम, गौरव नेगी (हल्द्वानी) द्वितीय व लक्ष्मण सिंह (धारी) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लम्बी कूद में भुबन भट्ट (कोटाबाग) प्रथम, सौरभ बिष्ट (हल्द्वानी) द्वितीय व नीरज मेहरा (रामनगर) तृतीय , ऊॅची कूद में पवन सिंह (हल्द्वानी) प्रथम, कमल सिंह (रामनगर) द्वितीय व शिवराज (बेतालघाट) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 100 मी. दौड में निकिता (रामनगर) प्रथम, दीक्षा धौनी (हल्द्वानी) द्वितीय व कविता आर्या (धारी) तृतीय, 800 मी. दौड में भावना रौतेला (हल्द्वानी) प्रथम, लता बिष्ट (कोटाबाग) द्वितीय व ज्योतना (रामनगर) तृतीय , 1500मी. दौड में आरती मेहरा (रामनगर) प्रथम, विनीता बिष्ट(हल्द्वानी) द्वितीय व हिमानी पाण्डे (रामनगर) तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेक में हिमानी जीना (रामनगर) प्रथम, कविता पोखरिया (हल्द्वानी) द्वितीय व भावना बोरा (ओखलकाण्डा) तृतीय तथा लम्बी कूद में कनिका जीना (रामगढ) प्रथम, भावना साही (हल्द्वानी) द्वितीय व ईशा भारती (धारी) तृतीय, ऊॅची कूद में अमिता कश्यप (हल्द्वानी) प्रथम, गरिमा बेलवाल (रामनगर) द्वितीय व कल्पना कुलाल (रामनगर) तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार बालक वर्ग चक्का फेक में आयुष (कोटाबाग) प्रथम, गौरव नेगी (हल्द्वानी) द्वितीय व हेम पाल (बेतालघाट) तृतीय तथा भाला फेक में दीपक चम्याल (हल्द्वानी) प्रथम, रक्षित सिंह (कोटाबाग) द्वितीय व हिमांशु नयाल (धारी) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग चक्का फेक हिमाशी जीना (रामनगर) प्रथम, आंचल आर्या (भीमताल) द्वितीय व रिया बोनियाल (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेक में साक्षी बिष्ट (कोटाबाग) प्रथम, अर्जुमा (भीमताल) द्वितीय व कंचना (ओखलकाण्डा) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार रिले रेस में विजेता हल्द्वानी व उपविजेता रामनगर रहे। कबड्डी में बालक वर्ग में विजेता रामनगर उप विजेता हल्द्वानी। बालिका वर्ग कबड्डी में हल्द्वानी विजेता उप विजेता धारी रहे।
जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी व संचालन हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया बीओ पीआरडी डीएन काण्डपाल, कीर्ति वर्मा, वन्दना क्वीरा, राजदीप पंत, निर्णायक ममता जोशी, पूरन, जानकी क्वीरा, प्रशिक्षक शिवेन्द्र नेगी, राजेन्द्र परवाल, प्रकाश बोरा, अनिल मेवाडी , दुर्गा सिंह ऐडी , गीता रजवार,आदि मौजूद थे।
————————————————

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रेड कारपेट तो कहीं फूलों से होगा मतदाताओं का स्वागत