बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर पहुँचे रहे श्रद्धालुओ को ऋषिकेश एवं अन्य जगहों पर रोके जाने के विरोध में आज होटल एसोसिएशन ने मणिकर्णिका घाट पर जल समाधि ली। गुस्साए होटल स्वामियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान पुलिस ने जल समाधि लेने वाले होटल स्वामियों को रोकने के प्रयास किये,लेकिन होटल स्वामी नदी के पानी में चले गए,हालांकि पुलिस और एसडीआरएफ ने जबरन होटल स्वामियों को नदी के पानी से बाहर निकाला।
मौके पर पहुँचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन देकर शांत कराया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रवेश बैरियरों पर बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन मंत्री तुगलकी फरमान से पंजीकरण के नाम यात्रियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से होटल व्यवसायियों को खासा नुकसान हो रहा है।
तीर्थयात्री अपनी बुकिंग निरस्त करवा रहे हैं। होटल एसोसिएशन ने उक्त निर्णय दो दिनों के भीतर वापस नहीं लेने पर चुंगी- बड़ेथी में गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतवानी दी। उन्होंने सरकार से चारधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या की बाध्यता समाप्त कर संख्या एक समान रखने की मांग की मणिकर्णिका घाट पर जल समाधि लेने वालों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, अजय पुरी, रमेश पैन्यूली, आमोद पंवार, अरविंद कुड़ियाल, माधव जोशी, तिलक सोनी, दीपेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।