20 जनवरी आया मौसम पूर्वानुमान ,कोहरे, बारिश- बर्फबारी को लेकर रहें अपडेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है पहाड़ों में बर्फबारी के बाद दो खिलने के साथ ही मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे घने कोहरे के साथ ही शीत लहर का प्रकोप रहेगा जिसके चलते कई क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 18 और 19 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार की प्रातः छठ पूजा कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए अचानक अपने पुराने दलित मित्र एवं कार्यकर्ता के घर पहुंचे

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उधम सिंह नगर ,हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में 16 और 17 जनवरी को घने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं पहाड़ के कुछ इलाकों में पाले का प्रकोप रहेगा।


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेल अध्यापक ने छात्र को किया प्रताड़ित मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि 18 और 19 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कही कही हल्की से मध्यम बारिश व ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि 20 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999