फौज से छुट्टी आए जवान की जहर से मौत!विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप

खबर शेयर करें -

ग्रामीणों ने देर रात्रि चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मृतक की पत्नी व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए हंगामा काटा

खटीमा। फौज से छुट्टी आए पति को पत्नी ने जहर खिला दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार देर रात्रि चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मृतक की पत्नी व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे कोतवाल नरेश चौहान ने पत्नी व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसपर लोग शांत हुए। देर रात्रि पुलिस ने मृतक सैनिक की पत्नी व सास के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को सैनिक का शारदा घाट बनबसा में गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मामला चकरपुर का है। यहां के जयबहादुर चंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके पुत्र राजेंद्र चंद का विवाह 20 अप्रैल 2019 को देवरी निवासी मनीषा चंद से हुआ था। उसका पुत्र राजेंद्र चंद 2011 में सेना में भर्ती हुआ था। वह वर्तमान में 20 कुमाऊं रेजीमेंट में सिपाही के पद पर कार्यरत था। विवाह के कुछ समय बाद से पुत्रवधू उसके पुत्र को प्रताडि़त करने लगी तथा उससे ससुराल में नहीं रहने को कहने लगी। पत्नी ने उसके लिए अलग घर बनाने को कहा, जबकि उसका पुत्र घर नहीं छोडऩा चाहता था। वह अपने परिवार के साथ ही अपनी पत्नी को लेकर रहना चाहता था। मनीषा द्वारा उसको मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताडि़त किया जाने लगा। मजबूर होकर उसका पुत्र अपनी पत्नी के साथ उसके दूसरे मकान में रहने लगा, जहां उनका किचन अलग था। लेकिन उसकी पत्नी इससे भी संतुष्ट नहीं थी, वह पति से मां-बाप के आसपास नहीं रहने को कहती थी। उसने मायके के नजदीक घर बनाने को कहा। राजेंद्र की सास उसकी पत्नी को राजेंद्र के खिलाफ भडक़ाती थी। 20 फरवरी को घर से राजेंद्र के उल्टी करने की आवाज आई। जब पिता व राजेंद्र का भाई विक्रम, घर पहुंचे तो राजेंद्र तड़प रहा था। जब उससे उल्टी का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी मनीषा ने उसे जूस में कुछ मिलाकर पिला दिया है। जिससे उसे जलन तथा उल्टी हो रही है। परिजन राजेंद्र को तत्काल खटीमा के एक नीजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर द्वारा उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। परिजन उसे बरेली के एक नीजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी 22 फरवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई। 22 फरवरी की देर रात्रि मृतक का शव चकरपुर स्थित आवास पहुंचने में माहौल गमगीन हो गया।

यह भी पढ़ें -  घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी बर्खास्त

आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मृतक राजेंद्र चन्द की पत्नी मनीषा व सास पुष्पा देवी के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करने को लेकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे कोतवाल नरेश चौहान ने परिजनों व ग्रामीणों को बमुश्किल मुकदमा दर्ज करने आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस चौकी में देर रात तक हंगामा होता रहा। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस चौकी पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों को शांत किया।

यह भी पढ़ें -  दो सप्ताह से लापता महिला की गुमशुदगी दर्ज

विधायक धामी ने कोतवाल नरेश चौहान से वार्ता कर मामले में उचित कार्रवाई की बात कही। इधर देर रात्रि पुलिस ने मामले में मृतक सैनिक राजेंद्र चंद की पत्नी मनीषा चंद एवं सास के विरुद्ध धारा 328, 302, 109 में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच एसएसआई लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है।इधर मंगलवार को बनबसा छावनी स्थित 8 जैकलाई रेजीमेंट के जवान सूबेदार बलकार सिंह नेतृत्व में मृतक सैनिक के आवास पहुंचे जहां से वह पार्थिव शरीर को लेकर शारदा घाट बनबसा के लिए रवाना हुए। शारदा घाट में सैनिक सम्मान के साथ सैनिक की अंत्येष्टि की गई। सैनिक की मौत की सूचना पर क्षेत्र में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999