हल्द्वानी शहर में आज प्राधिकरण द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है, विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भगवानपुर जय सिंह में दो निर्माणाधीन कॉलोनियों को सील किया गया है, जो कि लगभग 30 बीघा में बनाई जा रही थी।
विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि भगवानपुर जयसिंह में बगैर नक्शा पास किए 30 बीघा में दो कालोनियां काटी जा रही थी।
जिस पर आज उनके द्वारा सील की कार्रवाई की गई है, साथ ही अन्य 6 बीघा का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसके बाद राजस्व विभाग को जमीन के स्वामित्व को स्पष्ट करते हुए आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके, ऋचा सिंह का कहना है कि शहर में किसी भी तरीके से अवैध निर्माण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा और जो भी अवैध निर्माण को लेकर शिकायत आएगी उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।