कैलाश मानसरोवर यात्रा: दारचिन में घोड़े से गिरकर पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी घायल, हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू

Ad
खबर शेयर करें -

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़/दारचिन। कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में उनकी कमर में गंभीर चोट आई है और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की पुष्टि हुई है।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को यात्रा दल तिब्बत के दारचिन पहुंचा था। इस दौरान मीनाक्षी लेखी घोड़े पर सवार थीं, तभी अचानक असंतुलन की वजह से वह गिर पड़ीं। गिरने के बाद उन्हें यात्रा मार्ग पर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक्स-रे जांच में रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट की जानकारी सामने आई।

यह भी पढ़ें -  महिलाओं के अधिकार एवं रोजगार के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की पहल

चिकित्सकों की सलाह और उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल भारत लाने का निर्णय लिया गया है। रेस्क्यू टीम रविवार को उन्हें वाहन से लिपुलेख तक लाएगी, जहां से स्टेचर या अन्य संसाधनों के सहारे पैदल मार्ग से नाभीढांग पहुंचाया जाएगा। वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून भेजा जाएगा। पिथौरागढ़ प्रशासन ने रेस्क्यू की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें -  बारात का खाना खाने से बिगड़ी तबियत, 60 से अधिक लोगों को कराया अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि बीते दिनों मीनाक्षी लेखी उत्साहपूर्वक पिथौरागढ़ पहुंची थीं और उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा को जीवन का सौभाग्य बताया था। लेकिन शिवधाम की ओर बढ़ते हुए दारचिन में हुए इस हादसे ने उनकी यात्रा को अधूरा छोड़ दिया।

सूत्रों का कहना है कि उनकी वर्तमान शारीरिक स्थिति को देखते हुए अब उनका आगे यात्रा कर पाना संभव नहीं है। लिहाज़ा इस बार वे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी नहीं कर सकेंगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999