खैरना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को राजेश मठपाल पुत्र देवकीनंदन निवासी द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा द्वारा सूचना दी कि टैक्सी वाहन संख्या UK 01 TA 3998 में वह अपने परिवार के साथ द्वाराहाट से हल्द्वानी के लिए बैठे थे लेकिन चालक ने किराया लेकर रास्ते में शराब पी ली और कार को नशे में चलाते हुए उन्हें रातीघाट के पास रास्ते में उतार कर भाग गया। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी खैरना पुलिस द्वारा चौकी खैरना बैरियर में उक्त वाहन को रोककर चैक किया तो वाहन चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाता हुआ पाया गया व वाहन के कोई वैध कागज ना दिखाने पर वाहन चालक मुकेश चंद्र तिवारी पुत्र सुरेश चंद्र तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नैड़ी पैठानी थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा को अंतर्गत धारा 181/184/185/202/207 MV ACT में गिरफ्तार किया गया है। व वाहन को सीज किया गया।
पुलिस टीम में
1- एसआई दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना
2- कांस्टेबल प्रयाग जोशी
3- कांस्टेबल राजेंद्र सती ।
*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*।