कंटर व शूटर, करते थे राह चलते झपटमारी, पकड़े गए

खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों हुई मोबाइल व नकदी लूट मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने अलग—अलग दिनों में घटना की छानबीन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।गौरतलब है कि विगत 6 अक्टूबर को संजय कुमार पुत्र वेदराम निवासी वीआईपी गेट बंगाली कॉलोनी लालकुआं ने लिखित सूचना देते हुए बताया था कि सायं के समय लगभग सात बजे ड्यूटी पूरी करके अपने घर जा रहा था कि रेलवे क्लब लालकुआं के पास पहुंचने पर पीछे से काले रंग की अपाची मोटर साईकिल पर सवार तीन युवकों में से एक व्यक्ति ने उसका मोबाइल OPPO – F17 झपट्टा मारकर छीन लिया। जिसमें मोबाईल कवर के अन्दर दो-दो हजार के दो नोट व खुद का आधार कार्ड रखा था वह भी लूट ले गए । अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाल ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया ।उच्चाधिकारी गणों के दिशा निर्देशन मे गठित टीमों द्वारा सर्विलांस की मदद एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो एवं विभिन्न मार्गों पर लगे करीब 28 सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग चैक की गयी । आसपास के सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल युवकों में से एक 23 वर्षीय अजय आर्या उर्फ कंटर निवासी कार रोड इन्द्रा नगर द्वितीय बिन्दुखत्ता को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा महकमे में बंपर प्रमोशन और तबादले

जिसके पास से लूटा गया 20 हजार कीमत का ओप्पो मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश करते हुए आज 12 अक्टूबर 2021 को गोला गेट ग्राउंड के पास से दूसरे अभियुक्त 26 वर्षीय अभिषेक उपाध्याय उर्फ शूटर पुत्र गोकुल आनंद उपाध्याय निवासी इन्द्रानगर द्वितीय निकट भगवती मंदिर बिंदुखत्ता को लूट की घटना में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में उक्त अभियुक्त ने बताया कि लूट की घटना में उसके हिस्से में जो 2 हजार रुपये आए थे वह उसने खर्च कर दिये है। घटना में शामिल एक अन्य युवक की तलाश जारी है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश पुरी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल गंगा सिंह, सुरेश प्रसाद, कमल सिंह बिष्ट व आनंदपुरी शामिल रहे ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999