करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, हत्यारों ने चाय पी फिर गोली मार दी

खबर शेयर करें -

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर उनकी हत्या की। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

कमरे में चाय पी फिर गोलियां बरसा दीं
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में हत्या की पूरी वारदात कैप्चर हुई है। देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, हत्यारों के साथ ही अपने घर में बैठे हुए हैं। अचानक ही दो हमलावर उठते हैं ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर देते हैं। हमला इतना तेजी से होता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और उनके गनर को हिलने का मौका तक नहीं मिलता है। हत्यारे एक के बाद एक गोलियां बरसाते हुए कमरे से बाहर निकल जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा इस बार चुनाव की चुनौती और भी कठिन, यशपाल आर्य के लिए कही ये बात

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की तलाश
वहीं इस हत्याकांड के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस घटना को लेकर बताया कि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार चार लोग एक घर में घुसे और गोलीबारी कर दी जहां गोगामेड़ी मौजूद थे। घटना के दौरान गोगामेड़ी का एक सुरक्षा कर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें -  रानीखेत के गोल्फ मैदान तक पहुंची जंगल की आग, मची खलबली

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
वहीं इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित स्वामी की पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोगामेड़ी की हत्या कराई है। पोस्ट में दावा है कि गोगामेड़ी बिश्नोई गैंग के दुश्मनों से मिला हुआ था इसीलिए उसकी हत्या कर दी।

Advertisement