Kedarnath By Poll : केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में नहीं है कोई टक्कर, महेंद्र भट्ट ने किया जीत का दावा

खबर शेयर करें -

केदारनाथ में प्रचार का शोर थमने के बाद मंगलवार को बीजेपी ने प्रचार थमा डोर टू डोर कैंपेंन चलाया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कैंपेन किया। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में कांग्रेस और बीजेपी में कोई टक्कर नहीं है।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से खास बातचीत में कहा कि भाजपा ने बूथों पर अध्यक्ष तैनात और वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा और भाजपा के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव घर-घर भारतीय जनता पार्टी के लिए माहौल है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा भाजपा की थी भाजपा की ही रहेगी।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट

केदारनाथ में कांग्रेस और बीजेपी में नहीं है कोई टक्कर
महेंद्र भट्ट से जब भीतरघात की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के बहुत बड़े नेता हैं और अपने दल के लिए प्रचार करने के लिए वो आए हैं। वो चाहते थे कि कांग्रेस में एकता बनी रहे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया नतीजा सबके सामने है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कोई टक्कर ही नहीं है।

यह भी पढ़ें -  मेले के दौरान तलवार से वार कर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,2 आरोपी गिरफ्तार

आशा नौटियाल की भारी मतों से होगी जीत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो दावेदार थे वो भी उनके संपर्क में थे। जिस से साफ पता चलता है कि कांग्रेस में अंर्तकलह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर की कलह का लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने दावा किया है कि ऐश्वर्या रावत के बूथ पर सबसे ज्यादा वोट आशा नौटियाल को ही पड़ेंगे। उन्होंने दावा किया की आशा नौटियाल भारी मतों से जीतने जा रही हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999