
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 की सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद करने की प्रक्रिया सुबह चार बजे विशेष पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद
केदरनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली भव्य यात्रा के साथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई है। परंपरा के अनुसार, डोली का पहला पड़ाव रामपुर में रहेगा, जबकि 24 अक्टूबर को वह गुप्तकाशी पहुंचेगी।

25 अक्टूबर को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी बाबा केदार की डोली
गुप्तकाशी पहुंचने के बाद 25 अक्टूबर को बाबा केदार की डोली ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जहां अगले छह महीने तक पूजा-अर्चना होगी। कपाट बंद होने के साथ ही केदारनाथ धाम में इस साल की यात्रा समाप्त हो गई। अब शीतकाल में भक्त ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
