केदारनाथ आपदा के बाद से केदारनाथ पैदल यात्रा को बंद कर दिया गया था। अब आपदा के 26 दिन बाद केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू हो गई है। आज से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से धाम की पैदल यात्रा शुरू हो गई है। सोनप्रयाग से 180 यात्री पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे।
आपदा के 26 दिन बाद गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गई है। बता दें कि बीते 31 जुलाई को पैदल मार्ग पर बादल फटने की घटना के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया था। जिसके बाद पैदल मार्ग से यात्रा को रोक दिया गया था।
मंगलवार को 180 यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन
सोनप्रयाग से प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को यात्रा शुरू की गई। मंगलवार सुबह सात बजे से यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक कुल 400 यात्रियों को दर्शन के लिए भेजा गया था। शाम तक 180 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए