केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी , कर्मचारियों के डीए में 14 फीसदी की होगी बढ़ोतरी

खबर शेयर करें -

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देने जा रही है । केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई में इजाफा होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ महंगाई भत्ते में 14 फीसद की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके अलावा इन कर्मचारियों का 10 महीने से अटका हुआ एरियर मिल जाता है केंद्र सरकार के इस फैसले से रेलवे के लाखों कर्मचरियों को फायदा मिलने जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा अधिक फायदा रेलवे कर्मचारियों को होगा।

यह भी पढ़ें -  दिन-प्रतिदिन हो रहे-नए खुलासे…वो मुझे मार कर टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा, श्रद्धा ने 2020 में ही दर्ज कराई थी शिकायत

हालाकि रेलवे बोर्ड ने कथित तौर पर देखा जाए तो दो भागों में डीए वृद्धि की घोषणा कर दी गई है। महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 से 7 प्रतिशत और 1 जनवरी 2022 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है। पहले 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी उन कर्मचारियों के लिए लागू होगा, जो छठे वेतन आयोग के तहत आने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के अस्पतालों में कोविड व्यवस्थाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी


फिलहाल छठे वेतन आयोग के तहत देखा जाए तो वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 189 प्रतिशत डीए मिलने जा रहा है। इन कर्मचारियों का डीए 1 जुलाई 2021 से बढ़ने के बाद 196 फीसदी के आधार पर ही मिलने जा रहा है।

दो बढ़ोतरी को मिलाने के बाद कर्मचारियों को उनके मई के वेतन में 10 महीने के बकाया एरियर के अलावा भुगतान करने का फायदा दिया जा रहा है। ऐसे में अगर कर्मचारियों क एक साथ देखा जाए तो डीए बढ़ोतरी और 10 महीने का बकाया भुगतान किया जा रहा है इनके सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होने जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999