
मोटाहल्दू(नैनीताल)। किसान सेवा सहकारी समिति एवं मिनी बैंक मोटाहल्दू में समिति के अध्यक्ष हेम चन्द्र दुर्गापाल ने वैभव महिला स्वयं सहायता समूह किशनपुर शकुलिया की सात महिलाओं को पचास-पचास हजार रुपये के चेक वितरित किए।
समिति के अध्यक्ष दुर्गापाल ने कहा कि महिला उत्थान के लिए यह समिति हमेशा अग्रणी रहे है समय-समय पर समिति जरूरतमंद लोगों को ऋण देती रहती है। इस दौरान ग्राम प्रधान पदमपुर देवालिया रमेश चंद्र जोशी, समिति के सचिव चंद्रप्रकाश सिंह साही, आंकिक बीसी वमेटा, सहायक प्रकाश चंद जोशी के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थे।