उत्तराखंड में लागू हो भू- कानून

खबर शेयर करें -

बागेश्वर॥ आज जारी एक बयान में बागेश्वर के एबीवीपी छात्र पंकज भाकुनी ने कहा कि उत्तराखंड जैसी छोटे और पहाड़ी राज्यों में फिलहाल कोई भी भू कानून लागू नहीं है इसका सीधा मतलब है कि यहां आकर कोई भी कितने भी जमीन अपने नाम से खरीद सकता है पहाड़ी राज्यों में सस्ते दागों पर जमीन खरीद कर विषय बाहरी लोगों अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बाहरी हस्तक्षेप से यहां की संस्कृति को बहुत खतरा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जब गठन हुआ था तो जहां भू कानून भी लागू था हालांकि ये इतना दिक्कत नहीं थी राज्य बनने के बाद पहले दो साल तक बाहरी लोग यहां 500 वर्ग मीटर तक जमीन खरीद सकते हैं लेकिन जब 2007 मे भुवन चंद्र खंडूरी सीएम बने तो उन्होंने इसे घटाकर 250 वर्ग मीटर कर दिया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाकर इस कानून को लगभग पूरी तरह से खत्म करने का काम किया लोग चाहते हैं की हमें भी हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य भू कानून चाहिए उत्तराखंड में जमीन खरीदने की सीमाओं को खत्म कर दिया जाए
‌यह भू -कानून से हमारी भाषा संस्कृति और सभ्यता   की सुरक्षा होगी हमारी देवभूमि मैं देवता का महत्व आज का नहीं बल्कि प्राचीन काल का है भूमि देवता ने ही आज तक हमारी भूमि हमारी राज्य जिला और संस्कृति को सुरक्षित रखा है हमें उत्तराखंड को बचाने के लिए भू कानून की आवश्यकता है हम चाहते की के उत्तराखंड सरकार की इस विषय का राज्ञान लेकर उत्तराखंड की भलाई में एक कठोर भू कानून लागू करने का निर्णय लेकर उत्तराखंड वासियों को खुशियों की सौगात प्रदान करें
Advertisement
यह भी पढ़ें -  अस्पताल को मिली डिजिटल एक्सरे की सुविधा