जानिए आज उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल,पड़े खबर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में झमाझम बारिश जबकि मैदानी इलाकों में झोंकेंदार हवाओं के साथ बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के जनपदों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 21 जून शुक्रवार को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अल्मोड़ा,बागेश्वर,देहरादून ,टिहरी पौड़ी और नैनीताल जिले में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों में झोंकेदार हवाएं और बिजली चमकने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट रहेगा। वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार सहित अन्य मैदानी इलाकों में दोपहर बाद कहीं कहीं तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सप्ताह आखिर तक दस्तक दे सकता है मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिन तापमान में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है उन्होंने बताया मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा जबकि पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 25 जून के आसपास राज्य में प्री- मानसून की एक्टिविटी शुरू होने के आसार हैं। जबकि माह के अंत तक मानसून भी राज्य में दस्तक दे सकता है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एक नामांकन वापस, अब उत्तराखंड के चुनावी महासंग्राम में दम दिखाएंगे 55 प्रत्याशी