श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध वस्तु व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी महोदया लाल कुआं श्रीमती संगीता के पर्यवेक्षण एवम श्रीमान प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं श्री डीआर वर्मा के कुशल नेतृत्व में चौकी हल्दुचौड़ प्रभारी सोमेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन लाल कुआं के निकट चेकिंग के दौरान दिनांक 02.06.2023 की रात्रि, नगीना कॉलोनी ठोकर के पास, निकट रेलवे स्टेशन लाल कुआं से अभियुक्त शब्बीर अहमद पुत्र स्वर्गीय कल्लन निवासी नगीना कॉलोनी के पास, बंगाली कॉलोनी थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 59 वर्ष को एक अदद 315 बोर अवैध देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस संबंध में कोतवाली लाल कुआं मैं मुकदमा अपराध संख्या – 126/2023 अंतर्गत धारा- 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसे आज दिनांक 03.06.2023 को मा. न्यायालय हल्द्वानी में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में 1- उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह (चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ ) 2-का0 चंद्रशेखर मल्होत्रा