कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस पुल का किया निरीक्षण, सुस्त काम को देखकर कमिश्नर हुए सख्त…

खबर शेयर करें -

काठगोदाम स्थित रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग में निर्माणाधीन पुल का आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पुल के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

सात करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पुल को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है, जिसे जून माह तक पूरा किया जाना है, लेकिन कार्य सुस्त गति से चलने के चलते पुल निर्माण में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैन से कटकर 25 वर्षीय युवक ने दी जान,पास नही मिला पहचान का कोई दस्तावेज

आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल पर जाकर निर्माण से जुड़ी सारी बातों को बारीकी से सुना। मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं, 15 जुलाई को पुल पर टेस्टिंग की जाएगी, उसके बाद ही पुल को शुरू करने की कवायद होगी,

यह भी पढ़ें -  रंगदारी के खिलाफ कथित पत्रकार दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

साथ ही उन्होंने पुल पर काम कर रहे मजदूरों की सेफ्टी को लेकर भी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए हैं, हम आपको बता दें कि रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग पर पुल के निर्माण का कार्य बहुत सुस्त गति से चल रहा है, जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इससे पहले भी निरीक्षण कर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999