भू-कानून को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने ली बैठक, बोले भूमि खरीद में उल्लंघन मामलों में हो सख्त कार्रवाई

खबर शेयर करें -

भू-कानून को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने ली बैठक

उत्तराखंड की धामी सरकार ने सशक्त भू-कानून के तहत विशेष अनुमति से खरीदी गई जमीनों की जांच शुरू कर दी है. इसी के तहत कुमाऊं मंडल क्षेत्र में 250 वर्ग मीटर से अधिक और विशेष विशेष परमिशन से खरीदी गई जमीनों के जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें -  सीएम का प्रतिनिधि बन मृतक दीपक बडोला के घर पहुंचे रायपुर विधायक

भू-कानून को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने ली बैठक

बैठक में कुमाऊं के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों ने दीपक रावत के समक्ष विशेष अनुमति के उल्लंघन के मामले रखे. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद में 100 मामले और विशेष परमिशन से खरीदी गई 130 उल्लंघन के मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में गौला नदी के खनन व्यवसाईयों द्वारा किए गए आंदोलन को लेकर सख्त हुआ जिला प्रशासन

2 से 3 महीने में होगी जांच पूरी : कुमाऊं कमिश्नर

हालांकि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि अभी पूरी तरह से ऐसी जमीनों की जांच नहीं हो पाई है. कुमाऊं मंडल में ऐसी जमीनों की जांच में लगभग 2 से 3 महीने तक का समय लग सकता है. इन सभी जमीनों की जांच के बाद इन्हें सरकार के निर्देश पर सरकारी भूमि के तहत निहित किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999