कुंभ 2021: साधु-संतों के इलाज के लिए एम्स और हरिद्वार में खुलेगा विशेष काउंटर

खबर शेयर करें -

हरिद्वार।
हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर जगद्गुरु आश्रम में एम्स के प्रतिनिधि के साथ 13 अखाड़ों के संत महात्माओं की बैठक में एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए साधु समाज की सहायता के लिए पंजीकरण सुविधा आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। 
संत समाज के 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों की एम्स के प्रतिनिधि सेवा एवं संपर्क अधिकारी डा.नवनीत मग्गो के साथ बीते दिवस हरिद्वार स्थित जगद्गुरु आश्रम में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि साधु समाज के लोग गृहस्थ जीवन व अपने परिवार का त्याग करके जीवजगत के कल्याण व सेवा में जीवनपर्यंत योगदान देते हैं। ऐसे में कई दफा बुजुर्ग व गंभीररूप से अस्वस्थ संत सन्यासियों को एम्स में पंजीकरण एवं उपचार सुविधा में सहायता मिलनी चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के सेवा एवं संपर्क अधिकारी डॉ. नवनीत मग्गो ने संत समाज को अवगत कराया कि उनकी सेवा एवं सहयोग के लिए संस्थागत स्तर पर हरसंभव तत्परता के साथ सहयोग

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यहां बंदरों ने ग्रामीणों पर बसाया अपना आतंक