लालकुआं ब्रेकिंग! बस की चपेट में आने से युवक की मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं:- बरेली रोड में एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन लोग सड़क दुर्घटना में काल का ग्रास बन गए। उक्त दुर्घटनाओं में किसी के घर का मुखिया गया तो किसी के घर का चिराग बुझ गया। सप्ताह भर में दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत के बाद आम आदमी हाइवे से गुजरने से डरने लगा है सोमवार की बीती शाम को बस की चपेट में आकर युवक की हुई दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र वासियों में काफी दहशत व्याप्त है।
सोमवार शाम रानीबाग में किच्छा निवासी ग्रामीण की अंत्येष्टि कर लोगों को वापस ला रही बस की चपेट में आने से लालकुआं निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। इससे पूर्व विगत सोमवार को ही किच्छा के पंतपुरा निवासी 75 वर्षीय देवेश पंत की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। काठगोदाम की रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार कर ग्रामीण बस संख्या यूके 6 पीए -0691 से वापस आ रहे थे। लालकुआं मेन बाजार में बस की चपेट में बाइक संख्या यूके 04 एल 5134 आ गई। जिससे बाइक के पीछे बैठे हुए वार्ड नंबर एक निवासी रविन्द्र ध्यानी उम्र 30 वर्षीय का सिर बस के नीचे आ गया। जिससे उसका सिर बुरी तरह पिचक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की सहायता से हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा। जहा चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बाइक में सवार दलीप रावत व हिमांशी को हल्की चोट आई है। पुलिस ने बाइक व बस को कब्जे में ले लिया। नगर के जिस स्थान पर 4 दिन पूर्व साइकिल सवार बुजुर्ग की डंपर की चपेट में आने से मौत हुई थी। यही नहीं लालकुआं से कुछ दूरी पर ही कार और ट्रक की भिड़ंत में हल्द्वानी के 4 लोग भी काल का ग्रास बन गए थे। सोमवार को ठीक उसके बगल पर ही युवक की दुर्घटना में मौत हो गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मां बाप से बिछड़े बच्चे को जीआरपी पुलिस ने परिजनों से मिलाया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999