लालकुआँ नगर पंचायत अध्यक्ष ने उठाया बड़ा कदम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था की दिशा में पहल

खबर शेयर करें -

लालकुआँ। नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ती भारी वाहनों की आवाजाही और उससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अब सख्ती बरती जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर लालकुआँ नगर के मुख्य मार्ग पर प्रातः 8 बजे से सांय 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग दोहराई है।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर के बीचों-बीच स्थित प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रोजाना हजारों छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों का आवागमन होता है। ऐसे में तेज रफ्तार भारी वाहनों की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जान भी गई है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल व सैक्टर मजिस्टे्रट को तृतीय दिवस स्थानीय डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण दिया

उन्होंने कहा कि नगर छोटा होने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश सीधे तौर पर लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। यदि समयबद्ध तरीके से इनके प्रवेश पर नियंत्रण किया जाए तो आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिल सकेगी और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही ठोस कार्रवाई करेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999