लालकुआं पुलिस ने लालकुआं निवासी झपटमार चोर को चोरी के कुंडल के साथ दबोचा, भेजा जेल

खबर शेयर करें -

लालकुआं पुलिस ने झपटमार चोर को चोरी किए गए कुंडलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला 3 सितंबर 2025 का है, जब वादिनी माला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी स्लीपर फैक्ट्री झोपड़पट्टी लालकुआं ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके कान से झपट्टा मारकर कुंडल चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने धारा 304 (2) BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- विदेश का वीजा दिलाने के नाम पर युवक के साथ लाखों की ठगी

अभियोग के सफल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने करीब 40–50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों से पूछताछ की। इसी दौरान 6 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोहित गुप्ता उर्फ ननिया पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी लालकुआं को स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किए गए एक जोड़ी पीली धातु के कुंडल बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-जबरन धर्म परिवर्तन और फर्जी दस्तावेजों के सहारे विवाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने, बहन ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तारी टीम

1. उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह

2. अ0उ0नि0 दया किशन सती

3. कानि0 आनंदपुरी

4. कांस्टेबल तरुण मेहता

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999