भूस्खलन से हुआ मार्ग अवरुद्ध, SDRF ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलबे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए सूचना पर पहुंची SDRF ने वहां फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को सुरक्षित निकालकर गंतव्य को भेजा गया।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक दिनाँक 27 सितम्बर 2022 को DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलबे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए है, जिन्हें सुरक्षित मार्ग पार कराए जाने हेतु SDRF की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कॉलेज के वार्षिक अधिवेशन में उच्च शिक्षा मंत्री के सामने ही भिड़े छात्र संगठन के गुट, पुलिस ने हस्तक्षेप कर कराया मामला शांत

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया जहाँ मुख्य मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी अत्यधिक दुर्गम हो चुका था।

SDRF टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन करते हुए वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गन्तव्य हेतु भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  मकान की छत से गिरकर युवक की मौत

रेस्क्यू टीम का विवरण:-

  1. SI मनोहर कन्याल
  2. का0 रोहित परिहार
  3. का0 संतोष सिंह
  4. का0 खेमराज सिंह
  5. का0 जगमोहन सिंग
  6. पैरा0मे0 संदीप रतूड़ी
  7. आ0चा0 जितेंद्र बिष्ट
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999