
हल्द्वानी। नैनीतल जनपद मुख्यालय के निकट वीरभट्टी पुल के पास आज शाम बाद जबरदस्त भूस्खलन हो गया। इससे बीरभट्टी पुल पर यातायात बाधित हो गया है। दरअसल ज्योलीकोट-भवाली के बीच बीरभट्टी के पास बलियानाले पर बने वैली ब्रिज पर पहाड़ को खड़ा काटा जा रहा है।
आज शाम लगभग सवा पांच बजे पुल के ठीक ऊपर की पहाड़ी ने धीरे धीरे दरकना शुरू किया और काफी देर तक टनों मलबा सड़क पर आता रहा। गनीमत यह रही कि उस वक्त भूस्खलन को देख रहे लोगों ने सामने से आने वाले वाहनों को रोक कर पीछे हटाना शुरू कर दिया।
इसमें केमू की एक बस भी शामिल थी। मौके से कुछ मीटर के फासले प ही बस रूकी थी। जैसे ही बस के पास भूस्खलन का मलबा आने लगा सवारियां बस से उतर कर भाग गई और मौका पाकर चालक ने बस के पीछे कर लिया। बाद में मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई। घटना के बाद बीरभट्टी से भवाली के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।