8 किलो चरस के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी -पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुआ तो उसने अपराध का रास्ता चुना। युवक ने चरस तस्करी का धंधा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका समझा जो ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। बता दें कि युवक को आज हल्द्वानी और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करपते हुुए युवक को चरस तस्करी गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 8 किलो चरस बरामद की गई है।

पकड़ी गई चरस की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार को भी सीज किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी किशोर पडलिया भीमताल का रहने वाला है एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंबल पुल के पास आरोपी को 8 किलो चरस और कार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी इन दिनों नौकरी छूटने की वजह से बेरोजगार होकर चरस के काले कारोबार में जुड़ गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-देर रात एसपी सिटी हरबंस सिंह ने लालकुआ में लगाई चौपाल, कानून व्यवस्था का लिया जायज़ा