
उत्तराखंड के पहाड़ों में मानसून ने कहर बरपाया हुआ है। पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। गुरुवार शाम को भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास नाला उफान पर आ गया। इस दौरान भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों को बद्रीनाथ और पाण्डुकेश्वर बैरियर पर रोक दिया है। मार्ग खोलने का काम जारी है।