जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने किच्छा में अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश के बावजूद अवैध रूप से बन रहे 14 भवनों को सील कर दिया।
टीम ने भवन स्वामियों को निर्माण न करने की हिदायत दी। सील भवनों में कई आलीशान भवन भी शामिल हैं।
डीडीए उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल ने बताया कि बसंत गार्डन कॉलोनी अवैध रूप से विकसित की गई थी। वर्ष 2019-2020 में कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे। इस कॉलोनी में नए निर्माण अनुमन्य नहीं हैं। इसके बावजूद कॉलोनी में अवैध रूप से भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी कारण भवनों को सील किया गया है। बताया कि अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।