अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई, डीडीए ने अवैध रूप से बन रहे 14 भवनों को किया सील

खबर शेयर करें -

जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने किच्छा में अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश के बावजूद अवैध रूप से बन रहे 14 भवनों को सील कर दिया।

टीम ने भवन स्वामियों को निर्माण न करने की हिदायत दी। सील भवनों में कई आलीशान भवन भी शामिल हैं।
डीडीए उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल ने बताया कि बसंत गार्डन कॉलोनी अवैध रूप से विकसित की गई थी। वर्ष 2019-2020 में कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे। इस कॉलोनी में नए निर्माण अनुमन्य नहीं हैं। इसके बावजूद कॉलोनी में अवैध रूप से भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी कारण भवनों को सील किया गया है। बताया कि अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार पहली बार राज्य मत्स्य पालन विकास बोर्ड का करेगी गठन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999