उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS अधिकारियों के दायित्वों में हुआ बदलाव

खबर शेयर करें -

TRANSFER

उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव हुआ है. 13 आईएएस और 10 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 26 अधिकारियों का दायित्व बदला गया है.

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

बता दें आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. वहीं आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  यहां पकड़ी गई सोने की अनोखी तस्करी, प्राइवेट पार्ट में आधा किलो सोना छिपाकर पहुंचे यात्री को एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

IAS हिमांशु खुराना को सौंपा अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार

इसके अलावा अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है तो आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है. इसके अलावा आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. जबकि आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें -  8 किलो चरस के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

IAS गौरव कुमार को दी निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी

आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व दिया गया है. वहीं आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईएएस व नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व दिया है. आईएएस नंदन कुमार को CDO चमोली के पद से नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999