
उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव हुआ है. 13 आईएएस और 10 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 26 अधिकारियों का दायित्व बदला गया है.
उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
बता दें आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. वहीं आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है.
IAS हिमांशु खुराना को सौंपा अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार
इसके अलावा अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है तो आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है. इसके अलावा आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. जबकि आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन की जिम्मेदारी दी गई है.
IAS गौरव कुमार को दी निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी
आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व दिया गया है. वहीं आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईएएस व नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व दिया है. आईएएस नंदन कुमार को CDO चमोली के पद से नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है.