हल्द्वानी में देर रात हुआ बवाल, दो समुदायों में जमकर चले ईंट-पत्थर

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देर रात जमकर बवाल हो गया। यहां दो समुदायों के युवकों की बीच हुई मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए पुलिस बल को भारी संख्या में आना पड़ा।

हल्द्वानी में दो समुदायों के बीच देर रात हुआ बवाल
हलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के आजाद नगर लाइन नंबर आठ में मामूली सी बात को लेकर शुरू ही कहासुनी दो समुदायों के बीच मारपीट में बदल गई। दो समुदायों के बीच देर रात जमकर बवाल हुआ। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले। दोनों ओर से हुई इस पत्थरबाजी में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें -  एमबीजपीजी कालेज हल्द्वानी में पावर प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान की गोपनीयता बनाये रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित करने के लिए सैद्धान्ति एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति
हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को संभाला। इस मामले में कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बर्थडे केक लेने को लेकर हुई थी कहासुनी
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे गांधीनगर के कुछ युवक लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर केक लेने के लिए पहुंचे। लेकिन तब तक दुकान बंद हो चुकी थी। दुकान बंद होने पर युवक गाली-गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस से लगा करारा झटका ब्लॉक प्रमुख ने दिया इस्तीफ

वहां पर मौजूद लोगों ने युवकों को पीटकर भगा दिया। कुछ देर बाद युवक अपने कुछ और साथियों को लेकर लाइन नंबर पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष में भी पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत किया।

Advertisement