उत्तराखंड आंदोलन के अग्रणी नेता दिवाकर भट्ट का निधन, लंबे समय से थे बीमार

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता दिवाकर भट्ट का आज निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने आज शाम अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई है।

दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रारंभिक और प्रमुख नेताओं में शामिल रहे। वह यूकेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और लंबे समय तक इस दल के प्रमुख चेहरा बने रहे। राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और व्यापक जनसमर्थन जुटाने में अग्रणी रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का सुपरचोर अंकित गिरफ्तार, सिर्फ फॉर्च्यूनर कार चुराता था..बड़े-बड़े शौक पाले थे

बाद में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और विधायक के रूप में भी उन्होंने जनसेवा की जिम्मेदारी निभाई। राजनीतिक यात्रा के दौरान कुछ समय बाद वह पुनः यूकेडी में लौट आए और पार्टी की नीतियों और संगठन को मजबूती देने में सक्रिय रहे।

राज्य निर्माण संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दिवाकर भट्ट के निधन को उत्तराखंड की राजनीतिक और सामाजिक जगत ने बड़ी क्षति बताया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999