हल्द्वानी:- खंड विकास अधिकारी हल्द्वानी श्रीमती निर्मला जोशी के दिशा निर्देशन में हरिपुर बच्ची हल्दूचौड़ की क्लस्टर की एस एच जी महिलाओ की जनरल ई. डी. पी. (एल.ई.डी असेमबलिंग) का 6 दिवसीय प्रशिक्षन का समापन किया गया। जिससे अपनी आजीविका चलाने के लिए एसएचजी की महिलाएं एल ई डी बल्ब बनाएंगी। जिसमे मुख्य अतिथि सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबंधक (संगीता आर्या ),क्षेत्रिय प्रधान ,बैंक आफ बड़ौदा आर सेटी के निदेशक व बड़ौदा टीम, विकास खण्ड से ए.बी.डी.ओ,,sri श्याम सिंह बी.एम.एम.लता सुयाल,ए.सी (विक्रम सिंह)उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा एस एच जी महिलाओ को सर्टिफिकेट वितरन किया गया साथ ही प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। ताकि वहआत्मनिर्भर बन सकें।
अब एल ई डी बल्ब बनाएंगी महिलाएं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999