विधायक प्रतिनिधि लिखी बाइक को रोकने पर थाने में हुआ बवाल

खबर शेयर करें -

वाहन चेकिंग के दौरान रामपुर विधायक प्रतिनिधि लिखी एक बाइक को रोकना उस समय महंगा पड़ गया जब भाजपाइयों ने थानाध्यक्ष राजेश पांडे का घेराव करते हुए आरोपी एसआई को हटाए जाने की मांग की। सूचना पर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने भाजपाइयों से वार्ता कर उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया परंतु आक्रोशित भाजपाइयों ने दो टूक चेतावनी देते हुए एस आई को ना हटाए जाने की सूरत में धरना देने की चेतावनी दे डाली। भाजपाइयों की मांग पर एसआई को जांच होने तक सीओ कार्यालय से अटैच कर दिया गया।

रविवार को देर शाम पुलिस की चीता मोबाइल पर तैनात कॉन्स्टेबल संजीव कुमार अपने एक अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक के आगे रामपुर विधायक प्रतिनिधि लिखा देख कांस्टेबल संजीव ने बाइक को रोककर जानने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संजीव ने बाइक को थाने ले जाकर एसआई चंद्र सिंह से बाइक का चालान काटने को कहा कॉन्स्टेबल के कहने पर जब एसआई बाइक का चालान काटने लगे तो उसी दौरान भाजपा सभासद परमजीत सिंह पम्मा थाने पहुंचे और उनकी किसी बात को लेकर चंद्र सिंह से नोकझोंक हो गई और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। सूचना मिलने पर काफी संख्या में भाजपाइयों ने थानाध्यक्ष राजेश पांडे का घेराव करते हुए आरोपी एसआई को तत्काल हटाए जाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह अपनी मांग पर अड़े रहे। मामले को बिगड़ता देख राजेश पांडे ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी सूचना पर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने थाने पहुंचकर भाजपाइयों को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह एसआई को हटाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा भी थाने पहुंचे और उन्होंने सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी से वार्ता की। सभासद परमजीत सिंह का आरोप था कि एसआई ने उनके साथ अभद्रता की है। वहीं एसआई ने आरोपों को निराधार बताया। भाजपाइयों की मांग पर आरोपी एसआई चंद्र सिंह को मामले की जांच होने तक सीओ बाजपुर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। घेराव करने वालों में विधायक प्रतिनिधि राजेश गुंबर,, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश भुड्डी, भाजयुमो अध्यक्ष मुनि भुसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, सभासद मनोज गुंबर, नरेश हुड़िया, गुंजन सुखीजा, वकुल सुखीजा, अभिषेक वर्मा, अश्विनी कुमार, सनी बत्रा सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखने और नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रत्येक कॉलेज में कमेटी बनाने के निर्देश -धन सिंह रावत

गदरपुर। भाजपा सरकार में भाजपाइयों के साथ एक के बाद एक हो रही घटनाओं से भाजपा सरकार को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। सबसे पहले किच्छा के बाद रुद्रपुर और अब गदरपुर में भी भाजपाइयों ने अभद्रता करने का आरोप लगा डाला। हैरानी की बात तो यह है कि तीन थानों में एक के बाद एक भाजपाइयों के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें -  बिना फिटनेस के दौड़ रही हैं स्कूल की बसें, निर्मला स्कूल की बस में अचानक लगी आग

बाइक के मामूली से चालान को लेकर हुए विवाद के बाद घंटों थाने का घेराव करने वाले भाजपाई शायद यह भूल गए कि उत्तराखंड में उन्हीं की सरकार है। गुस्साए भाजपाइयों ने धरना देने के लिए थाने में दरी तक बिछा दी। भाजपाइयों के विरोध कार्यक्रम पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए। गदरपुर थाने में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी से एसआई के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते भाजपाई।

यह भी पढ़ें -  केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने किया रूद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे 87 मार्ग के लालकुआं क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण

बाइक के चालान को लेकर थाने में चल रहे विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपाइयों के साथ एक शख्सियत कांग्रेस की है ऐसी मौजूद थी जो कांग्रेस के टिकट पर सभासद बने हैं। विरोध कार्यक्रम में सभासद मनोज गुंबर के भाजपाइयों के बीच शामिल होने से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई। भाजपा सरकार में सत्ता सुख की चाह लिये मनोज गुम्बर के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद रहने को लेकर लोगों का कहना है कि मनोज गुंबर जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999