स्वर्ण मंदिर के पास फिर से धमाका, 24 घंटे के अंदर दो बार विस्फोट से दहला अमृतसर

खबर शेयर करें -

स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में सोमवार सुबह फिर से धमाका हुआ। हालांकि दावा किया गया कि यह एक और मामूली विस्फोट था। हैरानी वाली बात यह है कि सोमवार को विस्फोट उसी स्थान पर हुआ जहां एक दिन पहले रविवार को धमाका हुआ था। सोमवार सुबह होने के कारण इस धमाके से कोई हताहत नहीं हुआ है। जबकि शनिवार- रविवार के बीच रात में हुए धमाके की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक, धमाका लगभग उसी जगह हुआ है, जहां पहले धमाका हुआ था, जिसके बारे में बताया गया था कि यह हेरिटेज स्ट्रीट पर एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ था।

यह भी पढ़ें -  गुलदार ने युवक को बनाया निवाला जंगल में मिला शव

पुलिस जवाब देने से कतरा रही

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और फरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि पुलिस दोनों धमाकों के बारे में कोई भी जानकारी देने से कतरा रही है। क्षेत्र के स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जोरदार धमाका हुआ।

अभी हमें कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है। मौके पर FSL और बॉम्ब स्क्वाड की टीम आ गई है। एक व्यक्ति को चोट आई है मगर वो ठीक है। हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  चुनाव में मिली हार के लिए हरीश रावत के फैसले जिम्मेदार : राजेंद्र शाह

ADCP मेहताब सिंह

ग्रीन बेल्ट और सीवरेज में तलाशी

सूत्रों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु के छिपे होने की आशंका में ग्रीन बेल्ट, सीवरेज लाइन आदि में सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने निर्बाध तलाशी अभियान के लिए सड़क के एक किनारे को भी बंद कर दिया है।

आतंकी हमले से इनकार

स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में शनिवार आधी रात हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, पुलिस ने कहा कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक हादसा था।

यह भी पढ़ें -  29 जून तक बड़ा कर्फ़्यू, हप्ते में 5 दिन खुलेंगी दुकानें

पुलिस ने जारी की अडवाइजरी

विस्फोट के प्रभाव से आसपास की इमारतों की खिड़की के शीशे के उड़ने के कारण चोटें आईं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने ट्वीट किया, ‘घटनाओं के तथ्यों की जांच की जा रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह है। उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्ट या वीडियो शेयर करने से पहले तथ्य की जांच कर लें।

Advertisement