मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद को डीएम ने लिखा पत्र

खबर शेयर करें -

नैनीताल – लाॅकडाउन से प्रभावित पर्यटन उद्योग को विभिन्न क्षेत्रों में छूट व सहायता देने हेतु जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासन से अनुरोध किया।
श्री गर्ब्याल ने पत्र के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व सचिव सिंचाई से कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन लगाया गया है। जो समय-समय बढाया जा रहा है लाॅकडाउन के कारण जनपद में समस्त व्यवसायिक गतिविधियाॅ बन्द है जिससे पर्यटन उद्योग से जुडे कार्मिकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। समय-समय पर इनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किये जानेकी मांग की जा रही है। उन्होने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रदेश में लागू लाॅकडाउन से प्रभावित पर्यटन उद्योग में पडे प्रतिकूल के कारण पर्यटन क्षेत्र से जुडे नाव चालक, पैडिल बोर्ड चालक, अस्थाई दुकाने, रिक्शा, घोडा खच्चर, पर्यटन गाइड कार्मिकों व होम-स्टे संचालकों को गत वर्ष की भांति आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 8 आवेदकों का आवेदन हुआ स्वीकार, जानिए कितने लाख रुपए होंगे इन आवेदकों को सेंशन जानिए हमारी इस रिपोर्ट में

श्री गर्ब्याल ने सचिव सिचाई से पंजीकृत नाव संचालकों का वर्षिक पंजीकरण/ लाईसेन्स शुल्क माफ किये जाने का भी अनुरोध किया।

 
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999