लोहाघाट डिपो को 12 नई बसें मिल गई है। नई बसें मिलने पर रोडवेज कर्मियों ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक अधिकारी ने डिपो को जल्द ही 8 नई बसें दिलाने का आश्वासन दिया।
लोहाघाट डिपो को मिली 12 नई बसें
उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के समस्त कर्मचारियों ने रविवार को रोडवेज कार्यालय लोहाघाट में सहायक महाप्रबंधक धीरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता व सूरज भान के संचालन में सम्मान समारोह का आयोजन किया। लोहाघाट डिपो को 12 नईं बसें दिलाने के लिए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को धन्यवाद देते हुए साल उड़ाकर कर उन्हें सम्मानित किया।
रोडवेज कर्मियों ने विधायक का किया धन्यवाद
सहायक महाप्रबंधक वर्मा ने कहा आज विधायक अधिकारी के प्रयासों से ही लोहाघाट डिपो को नई बसें मिली है। इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया वर्षों से रोडवेज कार्यालय देवदार बनी के बीच टीन शेड में चल रहा है। जिस से हर समय रोडवेज कर्मियों को खतरा बना हुआ है। उन्होंने विधायक अधिकारी से पक्के कार्यालय भवन निर्माण और कुछ और नई बसें व यात्री शेड, शौचालय निर्माण तथा कार्यशाला में स्पेयर पार्ट्स की कमी दूर करने तथा तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती की मांग की।
नई बसों के लिए सीएम धामी का शुक्रिया किया अदा
रोडवेज कर्मियों ने मृतक आश्रितों को जल्द नियुक्ति देने की मांग की। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सर्वप्रथम डिपो को नई बसे देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। विधायक अधिकारी ने एक हफ्ते के भीतर यात्री शेड निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से 8 नई बसों को देने और रोडवेज कर्मियों की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। ताकि परिवहन निगम की सेवाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिल सके। इस दौरान विधायक अधिकारी ने रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक को डिपो की व्यवस्थाओं के साथ छेड़छाड़ ना करने के आदेश दिए।