स्कूटी सवार बदमाशों ने लूटी राहगीर से नगदी, पुलिस ने चंद घंटों में किया आरोपियों को अरेस्ट

खबर शेयर करें -

स्कूटी सवार को रोककर लूट ली नगदी

पहाड़ों में भी बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दो स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों ने सड़क पर चल रहे राहगीर को धरा धमकाकर उसकी मेहनत की कमाई लूट ली. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की.

स्कूटी सवार बदमाशों ने लूटी राहगीर से नगदी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को मदन गर्तीमगर हाल निवासी ग्राम चुपड़ा थाना दन्या मूल निवासी नेपाल ने तहरीर में बताया कि 22 नवंबर को रात 10 बजे वो दन्या बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था. इस दौरान दो अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्तियों ने मुझे रोक कर धमकाया. पीड़ित ने बताया आरोपी उसकी जेब में रखे पांच हजार की नगदी, फ़ोन और टोर्च लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें -  PCPNDT कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया

पुलिस ने चंद घंटों में किया आरोपियों को अरेस्ट

पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने पांच घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गितफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपियों की पहचान गौरव जोशी (24) पुत्र दया किशन जोशी निवासी दन्या जनपद और सुरेश चंद्र जोशी (23) पुत्र उर्वादत्त जोशी निवासी दन्या जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999