लोकसभा चुनाव 2024: महादेव के शहर में आज आएंगे अमित शाह, 25 को प्रधानमंत्री मोदी

खबर शेयर करें -

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 के छठें और सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है। इसमें ज्यादातर सीटें पूर्वांचल की हैं। इसे देखते हुए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को आएंगे।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 25 मई की शाम को काशी पहुंचेंगे। वह सीधे बरेका ग्राउंड में हेलिकाप्टर से लैंड कर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद वह अगले दिन 26 मई को चुनावी सभा के लिए चले जाएंगे। इसी प्रकार अमित शाह भी शाम को पुलिस लाइन मैदान में लैंड करेंगे।
इसके बाद वह ताज होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। आने वाले दिनों में कई अन्य नेताओं के आने की संभावना है। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आ सकती हैं। वह व्यापारियों के सम्मेलन में भाग ले सकती हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आदि के आने की सूचना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन PCS अफसरों को दूसरे राज्यों में मिली चुनाव की जिम्मेदारी, मतगणना प्रेक्षक के रूप में संभालेंगे जिम्मा

भाजपा का अभी लक्ष्य पूर्वांचल की आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट पर स्टार प्रचारकों को उतारने की है। इन पांच सीटों पर 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। उसके बाद पूर्वांचल की वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर और घोसी सीटों पर एक जून को मतदान होना है। इन्हीं सीटों के लिए स्टार प्रचारक मैदान में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें -  प्रशासनिक अधिकारियों ने दर्जन भर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी


साथ ही बिहार और बंगाल में भी सातवें चरण में मतदान है। इस कारण प्रधानमंत्री से लगायत ज्यादातर नेता वाराणसी से वहां चुनाव प्रचार को जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999